कवि कला संगम व्दारा ज्योति चौरे, अमृतलाल चौरे एवं भागवत चौरे की स्मृति सम्मान की हुई घोषणा, 24 नवंबर को होगा आयोजन
खंडवा। साहित्य सर्जनों के लिए साहित्य परिवार कवि कला संगम (ककस) के चौरे सम्मान वर्ष 2024-25 के नामों का चयन संस्था सचिव नितेश चौरे एवं संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु की उपस्थिति में ककस चयन समिति व्दारा चयनित कर घोषणा की हैं। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए ज्योति चौरे सम्मान श्रीमती वर्षा उपाध्याय (कवयित्री), अमृतलाल चौरे सम्मान अरुण पटेल (भजन गायक) एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में भागवत चौरे स्मृति सम्मान सुनीता तिवारी (पूर्व प्राचार्य ) के नाम का चयन किया गया है। भव्य गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन रविवार 24 नवम्बर को जसवाड़ी रोड़ स्थित लक्की गार्डन में दोपहर 02 बजे से 5 बजे तक होगा। ककस परिवार के आठवें वर्ष के इस मौके पर चयनित व्यक्तियों को अनेक साहित्यकारों एवं गणमान्यजनों की विशेष मौजूदगी में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेटकर सम्मानित किया जायेगा।