पार्षदो ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मनाया जीत का जश्न
सिवनी मालवा । महाराष्ट्र यू.पी की महा विजय पर वार्ड पार्षद सभापति ईश्वरदास जमीदार ने भाजपा साथियों के साथ मिलकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं प्रदेश नेतृत्व सहित भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बुधनी सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में मिली भाजपा की प्रचंड जीत पर वार्ड क्रमांक 9 में राम जी चौक पर जमकर जश्न मनाया भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खूब आतिशबाजी कर जमकर भारत मां और भाजपा एवं मोदी के जयघोष लगाए पार्षद ईश्वरदास जमींदार ने महाराष्ट्र यू.पी बुधनी की जनता को धन्यवाद आभार ज्ञापित कर उपस्थित सभी को बधाई देते हुए राहुल बाबा की कंपनी की जलेबी एवं मिठाई वितरण की। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला सदस्य श्रीमती अनीता वर्मा वार्ड पार्षद ईश्वरदास जमीदार जनपद सदस्य विधायक प्रतिनिधि हंस बड़कुड़ पूर्व मंडल महामंत्री विजय कुचबंदिया पूर्व मंडल उपाध्यक्ष कमलेश लोवंशी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक विनोद मालवीय किसान मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष रामकृष्ण वर्मा पूर्व नपा उपाध्यक्ष मुकेश मंशोरिया भाजयुमो पूर्व जिला महामंत्री विक्रम सूर्यवंशी पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री तुषार लोवंशी अशोक लोवंशी राहुल गौर छोटू धापाड़िया शहदीप कुशवाह हर्ष वर्मा विजय मालवीय सतीश वर्मा रानू भार्गव योगेंद्र अग्रवाल विशाल पटेल डब्बू वर्मा काली कुशवाहा गुड्डू कुशवाहा कुलदीप लोवंशी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।