ad

सामाजिक संस्था जनपरिषद की नवीन कार्यकारिणी घोषित : डॉ बटवाल अध्यक्ष श्री त्रिवेदी सचिव


 

 सामाजिक संस्था जनपरिषद की नवीन कार्यकारिणी घोषित :

डॉ बटवाल अध्यक्ष श्री त्रिवेदी सचिव

( युवा प्रवर्तक न्यूज़ )

मंदसौर । अखिल भारतीय स्तर की गैर राजनीतिक एवं सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियां संचालित करने वाली प्रमुख संस्था " जनपरिषद " मंदसौर चैप्टर का गठन किया गया है 

जनपरिषद संस्था भोपाल के महासचिव एवं राष्ट्रीय संयोजक रामजी श्रीवास्तव की अनुशंसा पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन. के. त्रिपाठी ने मंदसौर जिला इकाई नवीन कार्यकारिणी घोषित की है ।

सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ( अध्यक्ष ) श्री नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ( सचिव ) श्री ब्रजेश जोशी ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) सीए विकास भंडारी एवं डॉ स्वप्निल ओझा ( उपाध्यक्ष ) श्री लोकेश पालीवाल ( सह सचिव ) श्री नंदकिशोर राठौड़ ( मीडिया प्रभारी ) श्री सचिन पारिख ( कोषाध्यक्ष )  बनाये गए हैं ।

मंदसौर चैप्टर में (संरक्षक )श्री नरेंद्र सिंह सिपानी , श्री कैलाश चंद्र पांडेय , डॉ विजयशंकर मिश्र , श्रीमती उर्मिला सिंह तोमर होंगे । 

जिले की कार्यकारिणी में मिलिंद जिल्हेवार ,डॉ देवेंद्र पुराणिक , विनोद मेहता , अशोक त्रिपाठी , लालबहादुर श्रीवास्तव , श्रीमती चंदा अजय डांगी , दाऊभाई विजयवर्गीय , वासुदेव सेवानी , प्रदीप शर्मा , पार्षद सुनील बंसल ,महेश गर्ग , बंशीलाल टांक , डॉ हिमांशु यजुर्वेदी , नरेंद्र भावसार , गायत्री प्रसाद शर्मा , हिम्मत लोढ़ा ,राजेंद्र चाष्टा , शम्भूसेन राठौड़ , डॉ रविन्द्र पांडेय , नरेंद्र धनोतिया , सत्येंद्रसिंह सोम , राजाराम तंवर , दिलीप सेठिया , ब्रजेश सेन मारोठिया , विजय सिंह पुरावत , अनुष्का मांदलिया अजीजुल्लाह ख़ालिद , आशीष मराठा , ध्रुव जैन , संजय भारती श्रीमती स्वाति मनीष रिछवरा आदि के नाम शामिल हैं ।

ज्ञातव्य है कि जनपरिषद मंदसौर चैप्टर अध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल को मध्यप्रदेश शासन जनसंपर्क विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के हाथों  पत्रकारिता पुरस्कार , माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । हाल ही में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा मंदसौर जिले में आयोग मित्र मनोनित किया है । वे विभिन्न संस्थाओं से जुड़े होने के साथ प्रतिष्ठित युवा प्रवर्तक न्यूज़ पोर्टल के वरिष्ठ संवाददाता हैं । 

सचिव बने श्री नरेंद्र कुमार त्रिवेदी मंदसौर में साहित्यिक और सामाजिक कार्यक्रमों के सूत्रधार और लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष हैं ।

 राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व डीजीपी श्री त्रिपाठी एवं महासचिव श्री रामजी भाई ने मंदसौर की नवगठित कार्यकारिणी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि आनेवाले सत्र में सेवा और रचनात्मक क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे ।

 उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में भोपाल में सम्पन्न राष्ट्रीय महासम्मेलन में मंदसौर चैप्टर को श्रेष्ठ जिला इकाई अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।

मंदसौर चैप्टर अध्यक्ष डॉ बटवाल , उपाध्यक्ष श्री जोशी सचिव श्री त्रिवेदी ने संस्था नेतृत्व के प्रति आभार जताया है और विश्वास दिलाया है कि जनपरिषद  सेवा और रचनात्मक कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहेगी ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post