
युवा प्रवर्तक प्रकाशन की यात्रा
10 जुलाई मेरे लिए,मेरे कृतित्व आरम्भ का खास दिन है । इसी दिन - 10 जुलाई 1978 को प्रारंभ किया था - युवा प्रवर्तक का प्रकाशन। पाक्षिक से शुरू हुई यह प्रकाशन यात्रा साप्ताहिक , अर्ध साप्ताहिक तथा सांध्य दैनिक के आवधिक प्रकाशन में अनवरत सफल हुई । युवा प्रवर्तक के खण्डवा और इंदौर संस्करण भी प्रकाशित हुए ।
हमारी इस प्रकाशन यात्रा ने अपने 45 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। यह सफलता आप सब पाठकों , शुभ चिंतकों के स्नेह और आशीर्वाद से ही मिली। सबका आभार व्यक्त करता हूँ ।
यह युग संचार क्रांति का युग है। समय के साथ तो चलना ही होगा । ...इसीलिए " युवा प्रवर्तक " का यह डिजिटल स्वरूप अंतरताना ( वेब साईट ) yuvapravartak.com के रूप में उपलब्ध है। "युवा प्रवर्तक " की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आप सबको बधाई । आभार।
- देवेन्द्र सोनी , इटारसी।
युवा प्रवर्तक की यात्रा हमेशा बनी रहे और वह सफलता के शिखर पर चमकता रहे...
ReplyDelete