वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति बरेली ने 400 स्त्री पुरुष को सर्द मौसम में वस्त्र देकर सेवा की
बरेली । वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति बरेली के तत्वावधान में100 कम्बल।100 शाल।स्वेटर।गर्म एवं ठंडे कपड़े मोजे टोपी पुरुष और महिलाओं के लिए स्टेडियम रोड मॉडल टाऊन गेट के पास ,वितरित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार वन राज्य मंत्री रहे और विशिष्ट अतिथि अनिल सक्सेना एडवोकेट रहे।महामंत्री एस के कपूर ने डॉ अरुण कुमार को पटका पहनाकर और अनिल सक्सेना जी का स्वागत के के महेश्वरी अध्यक्ष द्वारा किया गया।कार्यक्रम में एस के कपूर महामंत्री,, के के महेश्वरी अध्यक्ष , तिलक राज कक्कड़,डॉ अनुराधा कक्कड़,विश्वानी देव अग्रवाल,पवन अग्रवाल,सुनील रस्तोगी,दिलीप कुमार अग्रवाल,आर के खंडेलवाल,मुकेश सक्सेना, एम एल टंडन,नरेश सक्सेना, दिनेश अग्रवाल, राजेश सक्सेना, राम बाबू अग्रवाल,राजीव कांत अग्रवाल , आर एन मेहरोत्रा, विश्वजीत कैला, हरि बाबू खंडेलवाल,डॉ मनमोहन कक्कड़, आशिमा कक्कड़ एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे और लगभग 400 स्त्री पुरुष को इस सर्द मौसम में वस्त्र सेवा की गई।सबने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा करी।
प्रेषक
एस के कपूर महामंत्री
.jpg)
