ad

इटारसी व्यापार महासंगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई


 

इटारसी व्यापार महासंगठन की एक महत्वपूर्ण  बैठक हुई

इटारसी । इटारसी व्यापार महासंगठन की एक महत्वपूर्ण मीटिंग सिंधु भवन सिन्धी धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई - 

1, किसी भी व्यापारी द्वारा दूसरे व्यापारी के यहां से काम करने वाला लड़का अगर दूसरे व्यापारी के यहां काम करने जाता है तो उसे पहले वाले व्यापारी का हिसाब किताब पूछना अनिवार्य है अन्यथा जो भी जवाबदारी बनेगी वह पहले वाले व्यापारी को देना होगा ।

2-अगामी 2 फरवरी 2025 को आई कैंप सिंधु भवन सिन्धी धर्मशाला में रखा जाएगा जिसमें इटारसी व्यापारी महा संगठन प्रमुख भूमिका निभाएगा जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योगपतिश्री सतीश सांवरिया के द्वारा किया जाएगा एवं समापन लोकप्रिय विधायक डॉक्टर सीता शरण जी शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा किया जावेगा ।

3-होली मिलन का कार्यक्रम 23 मार्च 2025 को तीसरी लाइन में सराफा चौक पर आयोजित किया जाएगा जिसकी मुख्य व्यवस्था अध्यक्ष श्री मुकेश जैन एवं सचिव श्री हरीश अग्रवाल द्वारा की जावेगी जिसमें जिसमें गुलाल एवं पुष्प के साथ होली खेली जावेगी एवं सोल पहाड़ की व्यवस्था रहेगी।

4-प्रत्येक माह में  जनहित के लिए शिविर लगाया जाएगा जिसमें प्रथम शिविर फूड एवं नापतोल के अधिकारियों के साथ व्यापारियों की समस्या के समाधान हेतु लगाया जाएगा कोषाध्य के विक्रांत बड़कुर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया किआज की मीटिंग में मुख्य रूप से संयोजक धर्मदास मिहानी अध्यक्ष मुकेश जैन सचिव हरीश अग्रवाल कोषाध्यक्ष विक्रांत बडकुल तिरुपति सतीश सांवरिया मोहन मोरवानी मोहन चलानी उत्तम अग्रवाल संजय शिल्पी युवा अध्यक्ष अर्जुन भोला सचिन संदेश अग्रवाल मितेश जैन विक्की जैन संगठन कैलाश नवलानी बसु खुरानी गौरव फूलबनी राजू सोनी रमेश साहू सलोनी नंदलाल चेलानी एवं गणमान्य व्यापारी बंधु उपस्थित थे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post