फागुन के रंग सरोकार के संग
इंदौर।
'सरोकार साझा मंच 'की मासिक बैठक होली के अवसर पर आयोजित की गयी. संयोजक आशा मुंशी ने स्वागत किया . अमिता मराठे और पुष्पा दसोँधी सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण और प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.
मंच की अध्यक्ष महिमा शुक्ला ने नये सदस्यों का परिचय कराते हुए होली का संस्मरण साझा किया.
होली से सम्बन्धित रंग और गीत के रोचक खेल करुणा प्रजापति और महिमा शुक्ला ने आयोजित किये.
ओपन माइक में सभी की होली पर गीत-संगीत, काव्य पाठ, संस्मरण आदि की रंगारंग प्रस्तुतियाँ हुईं | जिनमें होली के राग रंग - आनंद रस के साथ जीवन की सच्चाई भी व्यक्त हुईं.जिनसे होली सा समां बन गया.
काजल मजूमदार ने सभी सदस्यों को मंच की ओर से टाइटल दिये. शेर शायरी और उपनामों का दौर रोचक रहा.इस उल्लासमय कार्यक्रम में अर्चना त्रिवेदी, ', ब्रजरानी व्यास, अंजू मोटवानी,हेमा रावत, आलोक रंजन त्रिपाठी,,काजल मजूमदार,सुधा दीक्षित,गरिमा श्रीवास्तव, राजकुमारी जैन ,गायत्री शर्मा, मालती,निरुपमा त्रिवेदी,प्रियंका मुंशी,जया मुंशी, कुसुम शर्मा, निर्मला मुंशी, वंदना दुबे आदि सदस्य उपस्थित थे |
आशा मुंशी ने सभी को सप्रेम उपहार भेंट किये और आभार प्रकट किया.