बालाजी धाम में आयोजित हुआ प्राकृतिक चिकित्सा शिविर
खंडवा।
करो योग रहो निरोग प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग के माध्यम से प्राचीन काल से ही लोग स्वस्थ रहते थे। योग और व्यायाम के माध्यम से हम पूर्णता स्वस्थ रह सकते हैं। प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनियों में शुमार इंदौर रोड स्थित बालाजी धाम कॉलोनी में पांच दिवसीय शरीर शुद्धि प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आचार्य सचिन के मार्गदर्शन में आयोजित हुए इस शिविर में करीब 250 रजिस्ट्रेशन हुए। जिसमें लोगों ने परिवार सहित बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रथम दिवस का कार्यक्रम अग्निहोत्र क्रिया से प्रारंभ हुआ, तदोपरांत योग, जलनेति, सूर्यवाष्प चिकित्सा, मिट्टी एवं मसाज चिकित्सा इत्यादि करवाई गई। बालाजी ग्रुप के संस्थापक एवं समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी शरीर की शुद्धि के लिए इस पांच दिवसीय आयोजन में भाग लेना ही चाहिए। इस शिविर के दौरान कब्ज, गैस, एसिडिटी, मोटापा, गठिया, जोड़ों का दर्द, स्लीप डिस्क, साइनस, बवासीर, साइटिका, थायराइड, एलर्जी जैसी अनेक बीमारियों का उपचार किया जाएगा।