ad

अच्छे से पढ़ लिखकर अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन करो :- डा. सीता सरन शर्मा


अच्छे से पढ़ लिखकर  अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन करो :- डा. सीता सरन शर्मा 

नर्मदापुरम / विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा ने पावर खेड़ा में संचालित कन्या शिक्षा परिसर  तथा नर्मदापुरम के बी. टी. आई रोड पर संचालित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय का  अचानक भ्रमण किया I इस दौरान उन्होंने दोनों विद्यालयों  छात्रावासों का  अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया I विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों से  व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा भी की I दोनों विद्यालय के छात्रावासों तथा विद्यालय की  साफ सफाई की  मुक्त कंठ से प्रशंसा की I 

 ज्ञानोदय विद्यालय में उन्होंने कक्षा 11 एवं 12वीं के बच्चों के साथ संवाद कियाI उन्होंने बच्चों से कहा कि  माता-पिता ने आपको यहां  पढ़ने और जीवन बनाने के लिए भेजा है,  इसलिए एकाग्रचित होकर  पढ़ाई में ध्यान लगाएं और अपनी तथा अपने माता पिता की उम्मीदों पर खरे उतरने का प्रयास करें I कोई भी समस्या होने पर छात्रावास अधीक्षक,  प्राचार्य और अधिकारियों को बताएं, ये अभी अच्छे और संवेदनशील हैं आपकी   समस्याओं पर अवश्य ध्यान देंगे I डॉ शर्मा  संभागीय उपायुक्त,  सहायक आयुक्त तथा प्राचार्य को  कहा  की ऐसी समस्याएं जो  आपके स्तर से हल नहीं हो पा रही है, और राज्य स्तर की है  उनको मेरे संज्ञान में भी  लाएं, मैं प्रयास करूँगा I हमारे बच्चे अभाव में ना रहे I उन्होंने सहायक आयुक्त को निर्देशित किया कि कन्या शिक्षा परिसर पावर खेड़ा में 450 से अधिक छात्राएं हैं, एक अधीक्षक से व्यवस्थाएं संभाली जाना संभव नहीं है  इसलिए दो महिला अधीक्षकों की  पद स्थापना की जाए  ताकि व्यवस्थाएं ठीक से संचालित हो सकें I

 संभागीय उपायुक्त जेपी यादव  विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि हमारे विधायक हमारे बच्चों से मिलने पहुंचे I आप बहुत संवेदनशील हैं,आपके पहुंचने से हम सब का उत्साह बड़ा है, आपके मार्गदर्शन  हम संस्थाओं को  और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे I श्री यादव ने  संस्था के छात्रावास, विद्यालय की सुविधाओं तथा गतिविधियों के बारे में अवगत कराया, यह भी अवगत कराया की  छात्रों की समस्या एवं सुझावों को प्राप्त करने के लिए जहां एक सुझाव बॉक्स  लगाया गया है, जिसमें बच्चे अपने सुझाव लिखित में बॉक्स के माध्यम से तक पहुंचा सकेंगेI बॉक्स प्रति तीन दिवस में मेरे प्रतिनिधि द्वारा खोला जाकर  प्राप्त होने वाले सुझाव और शिकायत  प्रस्तुत की जाएंगी I 

भविष्य में भी आपके आगमन की प्रतीक्षा रहेगीI

 इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा, पार्षद श्री महेश बावरिया, मुकेश मेना, प्रभारी सहायक आयुक्त श्री  एसके द्विवेदी, प्राचार्य श्री हरगोविंद दुबे, तथा शिक्षक उपस्थित थे I

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post