ad

शुगर की जांच के साथ ब्लड ग्रुप भी बताए : लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन की गतिविधि

शुगर की जांच के साथ ब्लड ग्रुप भी बताए : लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन की गतिविधि

इटारसी।लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन द्वारा सौ से भी अधिक हाई और हायर सेकेण्डरी क्लास के बच्चों के खून में मधुमेह की जांच की गई। अच्छी बात यह रही कि किसी भी बच्चे में मधुमेह रोग के लक्षण नहीं मिले। इस दौरान स्कूल संचालक संदीप तिवारी के आग्रह पर बच्चों के ब्लड ग्रुप भी निकालने के लिए लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन द्वारा ब्लड ग्रुप टाइप किट की व्यवस्था की और पैथोलॉजी टेक्नीशियन प्रवीण कुमार द्वारा सभी बच्चों के ब्लड ग्रुप टाइप निकाले गए। इन बच्चों में से एक बालिका का एबी नेगेटिव और दो बालकों के एबी पॉजिटिव निकला है जो रेयर ग्रुप में आते हैं। अधिकांश बच्चों में ए पॉजिटिव और बी पॉजिटिव मिले।

लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन अध्यक्ष लायन रवींद्र सोनी के साथ गतिविधि संचालन एवं सहयोग हेतु लायन बी बी आर गांधी, लायन रवि अथोत्रा, लायन अशोक मालवीय, लायन ओ पी गांधी, लायन तिवारी, लायन बोरीकर, लायन अनिल दुसाने, लायन प्रदीप चौधरी, लायन अंजना तिवारी, लायन नीलम गांधी, लायन पूनम शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

लायन रवींद्र सोनी ने बताया की आगामी मधुमेह जांच कैंप का आयोजन औद्योगिक क्षेत्र में किया जाएगा, जिसका संयोजन लायन ओ पी गांधी के नेतृत्व में किया जाएगा।


 


देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post