सनाढ्य ब्राह्मण सभा का भुजरिया मिलन समारोह हुआ
इटारसी । सनाढ्य ब्राह्मण सभा का भुजरिया मिलन समारोह सभा के अध्यक्ष राजकुमार दुबे के गांधीनगर स्थित आवास पर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सभा के संरक्षक पंडित गोविंद प्रसाद दीक्षित जी ने भुजरिया पर्व का महत्व बदलते हुए सामाजिक एकता के लिए आवश्यक बतलाते हुए उपस्थित सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
सभा के सदस्यों ने एक दूसरे को भुजरिया प्रदान कर एक दूसरे को बधाई दी।
कार्यक्रम में जीपी दीक्षित राजकुमार दुबे सीके शर्मा घनश्याम शर्मा मुकेश पाराशर जुगल किशोर शर्मा संतोष शर्मा शिवनारायण बुधौलिया अनुरूध्द चंसोरिया राजेश तिवारी आशुतोष दुबे सुनील मिश्रा आज ही सदस्यों की उपस्थिति।
Tags:
समाचार