बुंदेली कृति का विमोचन हुआ
जबलपुर । अभिव्यक्ति साहित्य सिहोरा और पाथेय संस्था जबलपुर की संयोजना के अन्तर्गत नगर की प्रतिष्ठित साहित्यकार सुषमा वीरेंद्र खरे द्वारा रचित बुंदेली किसा कहानियों और फिर उनपर दोहा चौपाइयों का समावेश सहित कृति *सुषमा की बुंदेली किसा*नामक पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम कल सिहोरा खितौला के छोटू महाराज सभागार में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम शिप्रा खरे और प्रांजल खरे द्वारा लेखिका सुषमा खरे द्वारा रचित सरस्वती वंदना के मधुर गान के साथ माता सरस्वती और भगवान चित्रगुप्त महाराज जी का पूजन अर्चन सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा संपन्न हुआ। इस आयोजन में जबलपुर से पधारे अतिथि जन डॉ, हरिशंकर दुबे, श्री प्रतुल श्रीवास्तव , श्रीभगवत आचार्य दुबे, श्री राजेश पाठक प्रवीण , श्री संतोष नेमा , डॉ,संध्या जैन श्रुति जी डॉ मुकुल तिवारी , कायस्थ समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रत्ना श्रीवास्तव , देवेंद्र श्रीवास्तव , अमरेन्द्र श्रीवास्तव शशि खरे, रेखा श्रीवास्तव आदि महान विभूतियों ने सुषमा के लिए अपने आत्मीयता से भरपूर मंगल भाव प्रस्तुत कर अनुग्रहित किया। साथ ही सिहोरा खितौला की जानी मानी महाविद्यालय श्याम सुंदर खितौला से सेवा निवृत्त डॉ अरुणा पांडे ने और राजेश पाठक प्रवीण ने और जबलपुर की सभी साहित्य संस्थाओं, अनेकांत से संध्या जैन श्रुति ने, मंथन श्री से संतोष नेमा ने, ससक्त हस्ताक्षर संस्था से श्री गणेश प्यासा ने कायस्थ समाज से रत्ना श्रीवास्तव जी ने लेखिका सुषमा का साल श्री फल और मान पत्र भेंट कर सम्मान किया।
साथ ही नगर की प्रसिद्ध भा, ज, पा, नेत्री अंजना सराफ ने रजत पत्र से मंडित श्रीफल और साल सप्रेम भेंट कर सुषमा की कृति की सराहना की और कृति क्रय करके कृति का प्रचार प्रसार का शुभारंभ किया। इस आयोजन में नगर के प्रतिष्ठित पुराण वेत्ता आचार्य इंद्र मणि त्रिपाठी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर कृति की विवेचना कर अपने भाव प्रकट किये।कछार गाँव से पधारें राष्ट्रीय ख्याति लब्ध श्री विजय वागरी ने अपने विचार व्यक्त किये। और साथ ही आसपास के क्षेत्रों से आये साहित्य कार, भरत नामदेव, लक्ष्मी नारायण पटेल, अखिलेश खरे, सिहोरा की राधिका मंडल की मातृशक्ति, साधना साहू,की सभी सखियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी। और खरे परिवार से श्रीमती गौमती देवी माताजी श्री राजेन्द्रखरे, सुधा खरे,सरिता खरे , अलका, सपना, नीलू सुनील , आदि पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से प्रस्तुत करने में शिल्पा, शिप्रा, और प्रांजल खरे विकल्प ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। साथ ही ग्लोरियस विद्यालय के संचालक अनिल व्यौहार, रश्मि व्यौहार जी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्था गत अभिव्यक्ति श्री विजय बागरी जी ने प्रस्तुत की और सभी अतिथियों का आभार डॉ अरुणा पांडे जी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सुषमा खरे और वीरेंद्र खरे ने सभी अतिथि गणों का साल श्री फल सहित स्वरचित अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया। संस्था अभिव्यक्ति साहित्य सिहोरा से आशा अवस्थी, और श्री अवस्थी भी उपस्थित रहे। नारायण तिवारी, और आशुतोष तिवारी ने अपने कुशल संचालन के साथ कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
जबलपुर से अपर्णा शुक्ला ,ईश्वरीप्रसाद विद्यालय के संचालक श्री विश्वजीत श्रीवास्तव और दीप्ति श्रीवास्तव मीनू परिहार, प्रदीप श्रीवास्तव भी श्याम सुंदर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री आनंदी लाल भी इस आयोजन के साक्षी रहे।