ad

अष्टमी, नवमी तिथि को लेकर भ्रम में ना रहें,तारीख 10 गुरुवार को अष्टमी एवं 11 शुक्रवार को नवमी


 

अष्टमी, नवमी तिथि को लेकर भ्रम में ना रहें,तारीख 10 गुरुवार को अष्टमी एवं 11 शुक्रवार को नवमी 

 12 तारीख शनिवार को विजयदशमी मनायेंगे

भोपाल। नवरात्रि में अष्टमी नवमी तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है पंचांग में उदया तिथि को लेकर यह स्थिति बनी है संस्थान के संचालक ज्योतिष आचार्य पंडित विनोद गौतम ने बताया कि तारीख 10 को सप्तमी तिथि प्रातः 6।58 पर समाप्त हो रही है तथा अष्टमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी अर्थात तीन घड़ी से कम तिथि होने पर उदय तिथि मान्य नहीं की जाती।  10 तारीख गुरुवार को अष्टमी पूरे दिन रात्रि विद्वमान रहेगी सुबह 6:58 से अष्टमी तिथि प्रारंभ होगी जिसमें कन्या पूजन कन्या भोज महागौरी का आगमन पूजा होगी इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिन की है कोई भी दिन खंडित नहीं है अतः नौ देवियों का आगमन प्रथम दिन से पूरे 9 दिन तक अलग-अलग दिनों में होगा। 11 तारीख को दुर्गा नवमी, पाठ पारायण, व्रत , पूजा, उपवास की पूर्णाहुति की जाएगी। ओरिया तिथि अष्टमी होने के कारण इस दिन भी कन्या भोज कराया जा सकता हैं पश्चात 12 अक्टूबर शनिवार को विजयदशमी का त्यौहार नीलकंठ दर्शन,सरस्वती विसर्जन, देवी विसर्जन एवं शस्त्र पूजा के साथ किया जाएगा। जय गुरुदेव

पंडित विनोद गौतम 

 ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल

 9827 322068

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post