2 अक्टूबर 2024 गांधीजी जन्म जयंती के अवसर पर खंभोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
गांधीनगर। 2अक्टूबर 2024 सुबह सात बजे फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया थाय। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के. वी शर्मा विशाखापत्तनम से उपस्थित थे। अतिथि विशेष माननीय डॉ गुलाबचंद पटेल गुजरात से उपस्थित थे। मेहमान के रूप में डॉ सुनील दत मिश्रा फिल्म एक्टर छत्तीसगढ़ से उपस्थित थे। सरस्वती वंदना डॉ उषा अग्रवाल द्वारा। गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत परिचय संस्था प्रमुख डॉ. शैलेष वाणिया 'शैल' ने दीया पुष्प वर्षों प्रीति परमार प्रीते द्वारा मंच शोभा अभिवृद्धि की कुल 41 कवियों ने हिस्सा लिया व्हाट्सएप ग्रुप में 505 की भीड़ जुटी हुई थी। संस्था के अध्यक्ष डॉ. शैलेष वाणिया 'शैल' द्वारा डिजिटल प्रमाण पत्र वितरित किया गया। आभार दर्शन निलेश राठौड़ दो शब्दों किरण चोनकर दिवानी द्वारा भारत भर के राज्यों मेसे कवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया नव बजे राष्ट्र गान फोरम आर मेहता ने किया। भारत माता की जय नाद से विदाई ली ।