दिवाली हाट का आयोजन किया
ग्वालियर। लायन क्लब प्रियदर्शनी द्वारा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में लगाई दिवाली हाट का आयोजन किया गया दिवाली हाट एग्जिबिशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्वालियर की प्रथम नागरिक श्रीमती शोभा सिंह सिकरवार महापौर द्वारा किया गया वशिष्ठ अतिथि के रूप में सीमा समाधिया उपस्थिति रही ।
प्रेसिडेंट लायन राधिका विजयवर्गीय सेक्रेटरी लायन नेहा कोषाध्यक्ष लायन ममता कटारे जी दिवाली हाट की ऑर्गेनाइजर लायन लीना कालरा लायन सुमन मदान लायन अंजू अग्रवाल एम जे एफ लायन विमल शर्मा लायन प्रीति गोयल लायन जूली गुप्ता लायन राजकुमारी लायन नंदिता जी लायन नीलम लायन गुरप्रित लायन मीतू लायन सुशील कटारे लायन सुनील शर्मा लांयन अजय सप्रा लायंस राज शिवहरे लायन जुबेर रहमान लायन मीनाक्षी गोयल लायन विजय खंडेलवाल लायंस क्लब के सभी पीएसटी सभी सीनियर के साथ सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित रहे अंत में दिवाली है में आए हुए सभी आमंत्रित सदस्यों का लायन ममता कटारे द्वारा आभार व्यक्त किया गया दीवाली हाट तीन दिन चलेगा 6 से 8 अक्टूबर तक चलेगा ।
- मुकेश तिवारी पत्रकार ग्वालियर: प्रेषक