वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
रतलाम। केंद्रीय रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के लिए आरक्षण चार्ट तैयार करने की समय-सारणी सोमवार 14 जुलाई से प्रभावी हो गई है । इस पहल का उद्देश्य परिचालन प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना और यात्री सुविधा को बढ़ाना है।
ज्ञातव्य है कि केंद्रीय रेलवे बोर्ड द्वारा आरक्षण के लिये यात्रियों की समय पूर्व सूचना मिल सके ऐसी व्यवस्था जुलाई में प्रभावशील किये जाने के निर्देश सभी रेल मंडलों को दिये उसी तारतम्य में रतलाम रेल मंडल ने तत्काल प्रभाव से व्यवस्था लागू की है
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने के संबंध में रेलवे बोर्ड से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम इस प्रकार है:-
05:01 बजे से 14:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षण चार्ट एक दिन पहले 21:00 बजे तक तैयार किया जाएगा।
14:01 बजे से 16:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षण चार्ट उसी दिन 07:30 बजे तक तैयार किया जाएगा।
16:01 बजे से 23.59 बजे तक और 00.00 बजे से 05:00 बजे तक प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला आरक्षण चार्ट निर्धारित प्रस्थान से आठ घंटे पहले तैयार किया जाएगा।
दूसरे आरक्षण चार्ट की तैयारी के संबंध में मौजूदा प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं होगा, जो अंतिम समय की बुकिंग को समायोजित करने के लिए मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयार किया जाता रहेगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपनी आरक्षण स्थिति की जांच करते समय अद्यतन चार्टिंग शेड्यूल को ध्यान में रखें।
इस नई व्यवस्था से यात्रियों को अपनी यात्रा के पूर्व चार घण्टों की अपेक्षा लगभग आठ घण्टों पूर्व ही आरक्षण , अपनी बर्थ आदि की जानकारी मिलने लगेगी जो सुविधाजनक सिद्ध होगी ।