ad

लायंस फ्रेंड्स द्वारा शासकीय चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को मच्छरदानी तथा बेडरोल किए गए वितरित


 

लायंस फ्रेंड्स द्वारा शासकीय चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को मच्छरदानी तथा बेडरोल किए गए वितरित

इटारसी । नगर की सबसे प्राचीन लायंस क्लब इटारसी फ्रेंड्स द्वारा सेवा सप्ताह के प्रारंभ दिवस पर परंपरागत रूप से शासकीय चिकित्सालय में समस्त लगभग 50 नवजात शिशुओं को मच्छरदानी तथा बेडरोल वितरित किए गए।

इस अवसर पर प्रसूता माताओं को प्रोटीन पाउडर का भी वितरण किया गया।

क्लब अध्यक्ष लायन संतोष साहू ने इस अवसर पर बताया कि वर्ष 2003 से लगातार 2 अक्टूबर के दिन यह सेवा क्लब द्वारा की जाती रही है।

पूर्व गवर्नर तथा क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन अनिल कुमार झा ने इस अवसर पर कहा कि लायंस अन्तर्राष्ट्रीय विश्व भर में 1917 से मानव श्रृंखला बनाकर जहां कहीं भी आवश्यकता है वहां एक लायन है को चरितार्थ कर रही है।

इस आयोजन में क्लब के साथी शरद गुप्ता, विजयपाल मनवानी, हरीश मालवीय, उपेंद्र साहू, कीर्ति झा, प्रिया मनवानी, बबली साहू, मंजू गुप्ता, भारती गुरबानी, स्वर्णा स्वामी, सुजाता पाहुरकर, बबिता साहू, ऊषा खंडेलवाल ने उपस्थिति दर्ज़ की

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post