स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया
इटारसी । उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी जंयती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के स्वयं सेवकों को तथा प्राध्यापको द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने गाजर घास उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया एवं स्वच्छता रैली में छात्राओं द्वारा स्वच्छता के नारे लगाकर जनमानस को सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस. मेहरा ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संजय आर्य ने बताया कि पर्यावरण जीवों के साथ-साथ मनुष्य के जीवन को नियंत्रित करता है, स्वस्थ रहने के लिये स्वच्छ वातावरण अतिआावश्यक है। गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती पूनम साहू, श्री स्नेहांशु सिंह, डॉ. हर्षा शर्मा, श्री रविंद्र चौरसिया, डॉ संजय आर्य, डॉ शिरीष परसाई, डॉ. नेहा सिकरवार, क्षमा वर्मा तथा छात्राएं उपस्थित थी।
डॉ. आर. एस. मेहरा, प्राचार्य