श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर में तीन दिवसीय नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ-
इंदौर । श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ एवं श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर, मध्यप्रदेश के तत्वाधान में दिनांक 21.11.2024 से 23.11.2024 तक आयोजित तीन दिवसीय नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री विजय कुमार शुक्ला, न्यायाधीश, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय रहे।
कार्यक्रम में श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. उपिन्दर धर ने मुख्य अतिथि, संकाय सदस्यों, गणमान्य व्यक्तियों और छात्रों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की स्थापना और शुरुआत में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया। वर्ष 2015-2016 में बहु-विषयक सुविधाएं कैसे शुरू हुईं, छात्रों को व्यावहारिक और सिद्धांत दोनों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कैसे मूट कोर्ट समान रूप से महत्वपूर्ण है, फोरेंसिक विज्ञान के छात्रों के लिए भी, यही कारण है कि फोरेंसिक विज्ञान के छात्र और कानून के छात्र संयुक्त रूप से इसका आयोजन करते हैं।
श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री पुरुषोत्तमदास पसारी जी ने मूट कोर्ट के महत्व के बारे बताया कि यह छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है। मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री विजय कुमार शुक्ला ने समन्वयकों और संकायों के संचालन के लिए श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ एवं श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस की सराहना करते हुए अपने अनुभवों को छात्रों के बीच में साझा किया। इसके साथ ही गीता के श्लोक का उदाहरण देते हुए काले और सफेद में वर्दी का महत्व महिला न्याय प्रतिमा को कैसे बदला जाता है, इसका उल्लेख अनुच्छेद 126 में किया गया है। उनकी सलाह है कि मामले को सिर्फ तर्कों से नहीं बल्कि तथ्यों के आधार पर शुरू करें।
समापन सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं की घोषणा की गयी, जिनमें विजेता टीम गवर्नमेंट न्यू लॉ कालेज, इंदौर रही एवं उप-विजेता टीम प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ, इंदौर रही। सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता का पुरस्कार रेनैस्संस लॉ कालेज, इंदौर की अपेक्षा पटेल को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल का पुरस्कार बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल को दिया गया और सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ, इंदौर की अदिति कम्बोडिया को दिया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. टी. एन. प्रसाद, डॉ. आशुतोष वैरागी एवं डॉ. आशुतोष शुक्ला तथा समन्वयक श्रीमति अर्चना पाठक एवं प्रो. प्रणय पटेल रहे। तीन दिवसीय नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम की रिपोर्ट अर्चना पाठक ने प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का आभार श्री वैष्णव विद्यापीठ ट्रस्ट के सचिव श्री कमल नारायणजी भुराडिया ने माना एवं कार्यक्रम का संचालन श्रेया सिंह परिहार ने किया। इस समापन समारोह में विभिन्न संकायों के निदेशक, अधिष्ठाता, अध्यक्ष, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।