दुनिया में बढ़ते डिजिटल अपराधों के प्रति शिक्षकों एवं छात्रों को जागरूक किया
इटारसी। नर्मदापुरम जिले में स्थित इटारसी शहर के शासकीय एम.जी.एम महाविद्यालय में कलम कला कलाकार (K3) की टीम ने दुनिया में बढ़ते डिजिटल अपराधों के प्रति शिक्षकों एवं छात्रों को जागरूक बनाने के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। के थ्री की टीम कला एवं साहित्य के साथ-साथ जागरुकता के क्षेत्र मे कार्यरत है।
के थ्री की संचालिका मंजुला एवं इरफ़ान खान ने बताया कि युवा हमारे देश की अहम कड़ी है जो देश को तकनीकी रूप से प्रबल बनाता है। अत: प्रदेश के और भी विद्यालय एवं महाविद्यालय में जागरूकता के लिए व्याख्यान का सिलसिला जारी रहेगा। व्याख्यान हेतु इस क्षेत्र के जानकारों को आमंत्रित किया जाता है। इसी क्रम में इस बार व्याख्यान हेतु मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत आनंद कुमार चौरे को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता एवं समन्वयक के रूप मे डॉ. मनीष चौरे उपस्थित रहे।