बेघर बच्चों की संस्था मुस्कान ने एक और बालिका का जीवन संवारा : बचपन से मुस्कान संस्था में रह रही वंशिका को मिला जीवनसाथी
धूमधाम से आई बारात : नपाध्यक्ष पंकज चोरे ने की आगमनी
गायत्री परिवार द्वारा वैदिक मंत्रों से विवाह संपन्न कराया
विधायक डॉ सीता शरण शर्मा सहित गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
इटारसी - बेसहारा बच्चों की सामाजिक संस्था मुस्कान ने आज एक और बालिका का जीवन सवार दिया। बचपन से ही बालिका ग्रह में रह रही वंशिका नाम की इस बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात उसको लीगल फ्री करके शक्ति सदन में पुर्नवास कराया ओर आज 21 वर्ष की आयु में धूमधाम से उसका विवाह संपन्न कराया । संस्था संचालक मनीष ठाकुर ने उसका विवाह का जिम्मा उठाया।
शहर के न्यास कॉलोनी क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से संचालित मुस्कान संस्था में लगभग 50 बच्चे रह रहे हैं। यह बच्चे ऐसे हैं जिनके माता-पिता का कोई अता-पता नहीं है या फिर वह बचपन से ही अपने घर छोड़ कर बाहर निकले और दोबारा अपने घर लौटना नहीं चाहते हैं। यहां रह रहै 50 बच्चों को मुस्कान परिवार ही अपना सारा घर संसार लगता है।इन्हीं बच्चों में से एक बालिका जिसका नाम वंशिका है कुछ माह पूर्व उसने अपने जीवन के 21 वर्ष पूर्ण किए । वह बचपन से ही मुस्कान संस्था में पली बढ़ी थी । मुस्कान संस्था के संचालक मनीष ठाकुर बताते हैं कि हम ही वंशिका के माता-पिता बनाकर उसकी देखभाल करते थे इसलिए 21 वर्ष की हो जाने के पश्चात हमने उसके लिए वर की खोज प्रारंभ की और पास के ही गांव नीमसादिया के प्रीतम नामक युवक का चयन उसके जीवन साथी के रूप में किया।
आज 9 दिसंबर 2024 को स्थानीय वृंदावन गार्डन में हिंदू धार्मिक रीति रिवाज से बड़े ही धूमधाम से वंशिका और प्रीतम का विवाह गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा वैदिक मंत्रों सेसंपन्न कराया गया इस शुभ विवाह कार्यक्रम के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे,उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत,पार्षद एवं सभापति श्रीमती अमृता ठाकुर,सभापति राकेश जाधव मनजीत क्लोसिया ने बरात की आगमानी की।एवम बार बधू को आशीर्वाद देने विधायक सीताशरण शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष शर्मा,जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे,सागर शिवहरे,एसडीओपी महेन्द सिंह चौहान,थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला, सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक,पत्रकार बन्धु मौजूद थे।
विधायक डॉक्टर सीता शरण शर्मा द्वारा स्थापित मुस्कान संस्था में मुस्कान बालिका गृह एवं नारी शक्ति महिला आश्रय ग्रह का संचालन किया जाता है जिसमें बालिकाओं को शिक्षा के साथ रोजगार प्रशिक्षण भी दिया जाता है। वही स्कूली शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए भी संस्था द्वारा आवासीय विद्यालय का संचालन एवं दिव्यांग बच्चों के पुर्नवास का कार्य किया जाता है।