वीर बालक दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम के साथ हुआ फिल्म का भी प्रसारण
इटारसी । वीर बालक दिवस के अवसर पर मुस्कान संस्था कल 26 दिसंबर दिन गुरुवार दोपहर 2:00 बजे चार साहिबजादो के बलिदान पर आधारित फिल्मों का प्रसारण किया गया। गुरु सिंह सभा के उपस्थित अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा ने बताया की वीर बालक दिवस देश प्रेम के लिए बलिदान ओर आधरित फ़िल्म देखकर मुस्कान के बच्चों के साथ न्यास कॉलोनी क्षेत्र के बच्चे प्रेरणा लेंगे।
मुस्कान संस्था की अधीक्षक ऋतु राजपूत ने बताया कि इस विशेष अवसर पर, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी "सुपोषण ग्राम पंचायत" अभियान एवम, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से प्रधानमंत्री मोदी जी का संवाद और बच्चों को साहस, नेतृत्व और दृढ़ता के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश बच्चो को बड़ी स्क्रीन लगाकर दिखाया और सुनाया।
Tags:
समाचार