ad

सर्दी से बचने के लिये अलाव की व्यवस्था करें प्रशासन-कृष्णकान्त तिवारी


 

सर्दी से बचने के लिये अलाव की व्यवस्था करें प्रशासन-कृष्णकान्त तिवारी

’’मानव सेवा समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक का समापन’’

ग्वालियर।। शहर के आनन्द नगर स्थित आईटी पास नजदीकि पार्क में मानव सेवा समिति के द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रादेशिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व प्रदेश प्रचारक मानव सेवा समिति पं कृष्णकान्त तिवारी सम्मलित हुये। उन्होंने बताया कि सर्दियों का मौसम चालू हैं ऐसे में सड़को के किनारे सो रहे नागरिकों व ऐसे गरीब परिवार जिनके पास सर्दी से बचने के लिये पर्याप्त साधन व कपड़े नहीं हैं। उनके सामने सर्दियों से बचने का प्रश्न सदैव सामने खड़ा रहता है। साथ ही उनके पास रहने के लिये आवास भी नहीं है। जिससे उनके चेहरे पर सर्दी से निकलने का प्रश्न बना हुआ है। पूर्व में देखा गया है कि सड़क किनारे प्रशासन व समाजसेवियों के द्वारा अलाव की व्यवस्था करा दी जाती थी जिससे उनको सर्दियों से बचने के लिये राहत मिलती थी। आज हम सभी का कर्तव्य है कि उनके लिये आगे आयें। मेरा प्रशासन से भी अनुरोध है कि वे आने वाली सर्दियों के लिये अलाव व रेन बसेरा में रहने वाले नागरिकों के लिये पर्याप्त साधनों की उचित व्यवस्था करें ताकि रहवासियों व गरीब परिवारों को राहत मिले। इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि शहर के समाजसेवी वर्ष भर कोई न कोई समाजसेवा का कार्य करते रहते हैं। ऐसे में मेरा शहर के समाजसेवियों से आवाहन है, कि झुग्गी-झोपड़ियों व सड़क किनारे रह रहे या सो रहे लोगों के लिये गर्म कपड़े अलाव की व्यवस्था जरूर करें ताकि उन्हें सर्दियों में रहने के लिये राहत मिले। इस संबंध में मानव सेवा समिति प्रशासन को ज्ञापन सौपकर अलाव के लिये मांग करेगी तथा जहाॅ तक हो सकेगा समस्त नागरिक बंधुओं के सहयोग से अलाव जलाये जाने व गर्म कपड़े वितरण के लिये कार्य किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी अबधेश राजपूत के द्वारा की गयी तथा उनके द्वारा यह संकल्प सभी को दिलाया गया, कि सर्दियों के मौसम में सभी अपने आस-पास के इलाकों में जो भी भाईबंध जो कपड़े खरीदने में सम्पन्न नहीं हैं उनकी मदद के लिये तत्पर्यता के साथ कार्य करेंगे। इसके साथ ही बैठक में समाजसेवियों के द्वारा यह भी संकल्प लिया गया कि हम अपने आस-पास सफाई तथा पेड़ों के रख-रखाव की जिम्मेदारी पर कार्य करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से अमित खेमरिया, योगेश बिहारी, मोन्टू गोस्वामी, सूरज गोस्वामी, गौरव योगी, हिमेश सविता, विवेक सेन, मुकेश शर्मा, दिनेश यादव, भानूप्रताप कौरव, मनीष गुप्ता, सौरभ रजक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

प्रेषक 

मुकेश तिवारी

वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post