सुबह सवेरा मॉर्निंग ग्रुप ने शांति धाम को बगीचों में सिंचाई हेतु 20 नग स्प्रिंगकिलर पाइप दान दिए
इटारसी 23 जनवरी0 नगर के प्रतिष्ठित सुबह सवेरा मॉर्निंग ग्रुप के द्वारा शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी को बीस नग स्प्रिंग कलर पाइप बगीचों में सिंचाई के लिए दान दिए। शांति धाम की ओर से प्रभाकर दोहरे ने बीस पाइप ग्रहण किये। इस अवसर पर सुबह सवेरा ग्रुप के मेघराज राठी ,आर के बंग , अरविंद पांडेय, मिलिंद रोन्धे,सुरेंद्र चेचानी,गोबिंद राठी, नीतेश राठी, लक्ष्मी नारायण शर्मा, आशीष बिरला,कमल लखोटिया,रीतेश बिरला मौजूद थे। ज्ञात हो कि पूर्व में भी सुबह सवेरा मॉर्निंग ग्रुप ने ने बगीचों में कीटनाशक छिड़काव हेतु पंप दान दिया था। शांति धाम समिति की ओर से सदस्य कार्यकारी प्रमोद पगारे ने सुबह सवेरा मॉर्निंग ग्रुप के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है।