जिले में जैविक प्रयोगशाला स्थापना के प्रशिक्षण हेतु टीम रवाना
इटारसी। दैनिक योगाहार जैविक पाठशाला के प्रयास से एवं पतंजलि कृषि अनुसंधान केंद्र हरिद्वार के मार्गदर्शन में 30 किसानों का एक दल जैविक बायो लैब स्थापित करने का प्रशिक्षण लेने के लिए महाराष्ट्र के वासिम जिले के लिए नांदेड़ express से रवाना हुआ l
यह जानकारी देते हुए भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला नर्मदापुरम के जिला प्रभारी मोहन गौर बताया कि दैनिक योगाहार जैविक पाठशाला के सूत्रधार श्री रमेश चंद मेहरा के प्रयासो से एवं पतंजलि कृषि अनुसंधान केंद्र हरिद्वार के मुख्य महाप्रबंधक श्री पवन कुमार जी के कुशल मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के 20 किसानों के साथ-साथ झारखंड से 03, महाराष्ट्र के 02, उत्तराखण्ड,हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से 01-01 किसान जा रहे हैं I
वासिम जिले में देश के जाने-माने कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर संतोष चव्हाण जी प्रशिक्षण देंगे l
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि कम से कम लागत में कृषक स्वयं अपनी प्रयोगशाला में जैविक खाद और कीटनाशक तैयार करना एवं उसका उपयोग करना है I
2. रासायनिक खाद और कीटनाशक के उपयोग को कम करना और जमीन को जहर मुक्त करना l
3. किसानों को अपने ग्राम के नव युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ अपनी आय को बढ़ाना l
4. खेती की लागत को कम करना
5. प्राकृतिक खाद एवं कीटनाशकों कृषक ट्राईकोडरमा, पोटाश, एजेटको वेक्टर, सुडोनोमास गोबर और गोमूत्र की सिलेरि आदि अपने पास उपलब्ध साधनों से सूक्ष्म जीव मदर कल्चर तैयार करना और उनका मल्टि प्लाइ करना है I
पतंजलि कृषि अनुसंधान केंद्र हरिद्वार के मुख्य महाप्रबंधक श्री पवन कुमार जी के साथ नर्मदापुरम जिले एवं किसा अन्य जिले और प्रदेशों के उन्नत किसान एवं प्रधानमंत्री से पी एम अवार्डी श्री शरद वर्मा के साथ रमेश चंद्र मेहरा, तुलाराम पटेल, अशोक पटेल, डाक्टर अनिल राय, राकेश गौर,गणेश गौर , सुशील गौर, जयदीप गौर , हरिवल्लभ गौर , ओंकार नाथ, नारायण मीना, लालता प्रसाद, योगेश जोशी, विक्रांत, कुमारी अंशु प्रदीप वर्मा , श्रीमती रेखा वर्मा,रोहित नाना पाटिल,मयंक,ऋषि राज,बलवान सिंह,कमल कुमार जैन,भूपेंद्र यदुवंशी,ऋतु राज मंजुल श्रीमती रंजना किन्हींकर को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला नर्मदापुरम के जिला प्रभारी मोहन गौर, पतंजलि परिवार के रवि आदित्य, भुवनेश्वर राय,कपिल गौर ने मुहँ मीठा कराकर सुखद यात्रा की शुभकामनाएं देकर विदा किया I
मोहन गौर
*जिला प्रभारी*
*भारत स्वाभिमान ट्रस्ट*
*जिला नर्मदापुरम*