आंगनबाड़ी केंद्र पीपलढाना में कार्यक्रम रखें गये
सिवनीमालवा । ग्राम पीपलढाना ब्लाक केसला सेक्टर जमानी के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती जी की पूजा की गई तत्पश्चात मुख्यमंत्रीजी का सम्मेलन काला पीपर, शाजापुर से आयोजित किया जिसमें लाडली बहना को मकर संक्रांति की शुभकामनाओ के साथ 1250 रुपये की राशि बहनों के खाते में डाले गए जिसका सीधा प्रसारण टी बी के माध्यम से दिखाया गया इस अवसर पर सभी बहनो ने मुख्यमंत्रीजी का आभार व्यक्त किया साथ ही बहनों व्दारा प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें बहनों ने कुर्सी दौड़, रंगोली,पतंग उड़ाना शामिल थी इस अवसर पर कल्पना बढ़नेकर मनीष राजपूत गौरव यादव लक्ष्मी ठाकुर दिनेश दुबे पूजा झरने, राजकुमारी यादव, माधुरी, रुक्मिणी, ललित झरने, रामबती यादव , अनीता, बिमलाबाई, अंगूरी बाई, आरती, सुमंत्र बाई ममता बाई सहित महिलाएं उपस्थित थी।