मालवी फ़िल्म "थारो म्हारो प्रेम " का मुहूर्त शॉट सम्पन्न
मालवी बोली के लिए समर्पित विशिष्टजन हुए सम्मानित
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मन्दसौर। मालवा की प्रचलित मिठास भरी मालवी बोली में निर्मित होने वाली फ़िल्म "थारो म्हारो प्रेम " का मुहूर्त शॉट मंदसौर के समीप स्थित सिद्ध देवस्थान देवडूंगरी माताजी मंदिर प्रांगण पर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मालवी के लिए समर्पित और निष्ठा के साथ समर्पण से कार्य करने वालों का सम्मान भी किया गया।
आरम्भ ने अतिथियों ने माता देव डूंगरी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। मुहूर्त शॉट पर लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता , पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसोदिया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौड़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर तथा मंचासीन अतिथियों ने क्लेप करके जैसे ही लाइट कैमरा एक्शन कहा सदन ने तालियों के शोर से उत्साह से पूर्ण समर्थन और विश्वास से फिल्म निर्माण के लिए शुभकामनाएं प्रदान की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा मालवी से मेरा नाता बहुत पुराना है ।इस क्षेत्र में यह प्रयास निश्चित रूप से नींव का पत्थर साबित होगा।
आपने बताया कि गोलोक वासी स्व.मदनलाल जोशी, नरेंद्र धनोतिया और पत्रकार ललित पटेल बहुत अच्छे से मालवी बोली में कार्य कर रहे हैं और कई ऐसी नई प्रतिभाएं हैं जो इन्फ्लूएंसर के रूप में सोशल मीडिया के माध्यम से मालवी कंटेंट पर जोर दे रहे हैं और निश्चित रूप से इस फिल्म निर्माण से उनको ,उनके साथ कार्य करने वालों को और बल मिलेगा। सारे क्षेत्र में अपनी मालवी बोली का वातावरण बनेगा और बोली समृद्ध होगी ।
कार्यक्रम के अतिथि पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि फ़िल्म निर्माता और निर्देशक श्री राजेंद्र राठौर की यह सबसे महत्वपूर्ण बात है जो बहुत मायने रखती है कि इसमें 50 प्रतिशत स्थानीय कलाकारों को कार्य करने का मौका भी मिलेगा और उन्हें बॉलीवुड में स्थापित कलाकारों के साथ काम करके अनुभव भी प्राप्त होगा और सुनहरा अवसर इन्हें अब मंदसौर में ही मिलने जा रहा है।
मंचासीन अतिथियों में नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौर, जनपद पंचायत सदस्य शिवराज सिंह राणा, धर्म राजेश्वर के पंडित जगदीश व्यास, डीएफओ संजय रायखेड़े युवा नेता बंटी चौहान,
सांसद प्रतिनिधि बंशी राठौर, देव डूंगरी माताजी मंदिर समिति कोषाध्यक्ष, जगदीश बैरागी सदस्य,बंशी धनगर, महेश राठौर देव डूंगरी माताजी मंदिर समिति अध्यक्ष, संजय राठौर,राज कुमार राठौर समाज अध्यक्ष, रामेश्वर जाट पटेल चरित्र फ़िल्म अभिनेता ,सुभाषचंद्र त्रिपाठी, फ़िल्म राइटर दिलीप त्रिपाठी, ,गौरव अग्रवाल,विजय सुराणा, दिनेश जाट सरपंच विनोद धनगर मुकेश धनगर शंकर इंदौरा रामेश्वर सोलंकी बसंती संजय राठौर कान्हा बैरागी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राठौर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट और "थारो म्हारो प्रेम" की प्रोडक्शन टीम ने
फिल्म में टाइटल सॉन्ग के रूप में साहित्यकार स्व. पंडित मदनलाल जोशी रचित गीत लिया गया है ।
पंडित श्री जोशी के सुपुत्र वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी का बहुमान शॉल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया । शिवना माता की आरती लिखने वाले नंदकिशोर राठौर फिल्म में संजा लोकगीतों को गीत को स्वर देने वाली श्रीमती सुगंध देवी गंधर्व,का सम्मान अतिथियों ने किया । मालवी कोकिला पुखराज पांडे के मालवी गीतों को फ़िल्म में लिया है उनकी सुपुत्री एवं कोरियोग्राफर श्रीमती यशिता दवे को सम्मानित किया गया।
समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रोडक्शन टीम द्वारा प्रदान किए गए। देवस्थान से माता रानी की ध्वजा लेकर सभी भक्तजन ,प्रोडक्शन टीम, कलाकार साथी व जन प्रतिनिधि ने देव डूंगरी माताजी पर माथा टेका, ध्वजा लेकर चले पूजन और आरती की व फिल्म की सफलता के लिए मातारानी से कामना और प्रार्थना की।
इस अवसर पर नंदकिशोर सोलंकी, मनोहर सोलंकी, राठौर फिल्मस एंड एंटरटेनमेंट के साथी संतोष परसाई ,रूपेश सोलंकी,प्रीति कुमावत,महेश त्रिवेदी,इंजीनियर दिलीप कुमार जोशी, संगीत अहीरवार ,आशीष सोलंकी ,अर्पित परमार,कोमल परमार पत्रकार साथी और गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे। फ़िल्म निर्माता राजेंद्र राठौर ने जन प्रतिनिधि गण ,मंदसौर की जनता और यहां के कलाकारों को शुभ कामनाएं और धन्यवाद दिया आपके सहयोग और समर्पण भाव से अभिभूत हूं ।
फिल्म के निर्माता निर्देशक राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार माना कि उन्होंने क्षेत्रीय सिनेमा के प्रोत्साहन के लिए शासन से अनुदान और सहयोग का कैबिनेट में प्रस्ताव मंजूर कर लिया है इससे क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा मिलेगा और हमारे आंचलिक कलाकारों को बहुत काम मिलेगा
श्री राठौड़ ने कहा कि मालवी बोली की यह फिल्म थारो म्हारो प्रेम मालवा अंचल के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होगी इसको लेकर सारे क्षेत्र में भारी उत्साह देखा जारहा है । स्थानीय और अन्य स्थापित कलाकारों के साथ बन रही मालवी फ़िल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी ।
आपने देव डूंगरी माता रानी पर धर्म ध्वजा लगाकर संकल्प लिया की फिल्म की शूटिंग कंप्लीट होने के बाद पूरी टीम के साथ आकर चुनरी ओढ़ाकर माताजी का आशीर्वाद लेंगे।
इस मौके पर मुंबई से आए बाल कलाकार ऋषभ जैन ( जिन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स के साथ ऐड में कार्य किया है ) उनका बहुमान मालवा की पगड़ी पहनाकर किया गया ।
नरेंद्र सागोरे पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक ने हम साथ चले तो गीत गाया। कार्यक्रम का संचालन फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार त्रिवेदी सूत्रधार ने किया।