ईशाना खान ने कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया
तवा नगर। इटारसी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तवा नगर में कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी ईशाना पिता इशरत खान ने 78 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
हिंदी में 87 भूगोल में 86 राजनीति शास्त्र में 83 अर्थशास्त्र में 75 अंक लाकर विशेष योग्यता हासिल की इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य व्यायाम शिक्षक हेमंत पटेल वालीबाल संघ के जिला उपाध्यक्ष बशारत खान ने बताया ईशाना खान वॉलीबॉल की उत्कृष्ट खिलाड़ी भी है राज्य स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन कर नगर एवं विद्यालय का नाम भी रोशन कर चुकी है
Tags:
समाचार