विनायक परमार ने 92.4% अंक लॉकर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया
तवा नगर । इटारसी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तवा नगर मैं कक्षा दसवीं के छात्र विनायक पिता वीरेंद्र परमार ने 92.4 प्रतिशत अंक लाकर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया
उल्लेखनीय है विनायक को सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ हिंदी में 88 इंग्लिश में 97 संस्कृत में 90 गणित में 98 साइंस में 89 सोशल साइंस में 78 अंक प्राप्त किया इस उपलब्धि पर शाला परिवार सहित परिजन मित्र शुभचिंतक ने बधाई शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की
Tags:
समाचार