ad

बजरंगियों ने घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर किया पुण्य स्नान व पाठ


 बजरंगियों ने घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर किया पुण्य स्नान व पाठ 

इटारसी । बजरंग दल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में आए हुए 130 शिक्षार्थियों के साथ उनके शिक्षकों,अधिकारियों एवं व्यवस्थापकों के द्वारा संयुक्त रूप से नर्मदा नदी में बने हुए घाट पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान नदी किनारे एकत्र हुई पन्नियां बीनकर झाड़ू लगाकर कचरा उठाया गया।

तदोपरांत सभी ने नर्मदा नदी में पुण्य स्नान का लाभ लेते हुए श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।

स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से बजरंग दल के प्रांत संयोजक अवधेश तिवारी भाईसाहब,विहिप प्रांत सह मंत्री जितेंद्र सिंह जी चौहान,प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख राजकुमार जी, प्रांत सुरक्षा प्रमुख श्रीकांत पटेल,विभाग संयोजक चंचल राजपूत,जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत,जिला संयोजक नितिन मेषकर एवं शारीरिक प्रमुख शिक्षक वेदराम,प्रताप,राजा मनीष जी के साथ सभी 32 जिलों के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।


            जारीकर्ता 

       अनुरुद्ध चंसौरिया 

          नगर उपाध्यक्ष 

   विश्व हिंदू परिषद इटारसी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post