इटारसी । एसडीएम कार्यालय सभा कक्ष में तिलक सिंदूर के संबंध में मीटिंग रखी गई मीटिंग जिसमें तिलक सिंदूर मेला वर्ष 2025 के सफल मेंले की समीक्षा की गई और कमियों का जायजा लिया गया आगामी मेले में क्या सुधार किया जा सकता है इस संबंध में विभागों से एवं समितियां से सुझाव लिए गए साथ ही 2025 मेले में समिति सदस्यों द्वारा किए गए कार्य के लिए लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए इस मौके पर एसडीम टी प्रतीक राव , तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर प्रियंका भलावी नायब तहसीलदार हीरु कमरे नायब तहसीलदार एसडीओ वन विभाग श्री मरावी जी, रेंजर एन के गौर स्वास्थ्य विभाग से अधीक्षक डॉ चौधरी ,पी डब्लू डी एसडीओ आर के रघुवंशी , के सी बीलिया , पंचायत से ज्योति चिमानिया , के अन्य विभाग पी एच ई नगर पालिका राजस्व से पटवारी निखिल पटेल समितियों से मेला समिति अध्यक्ष नारायण बावरिया संतोष राजपूत भगवानदास गौर नरेंद्र गौर शंकर उईके, दीपक बावरिया अभिषेक प्रवीण राजपूत राजकुमार कावरे तुमराम शिवराम कावरे करण राजपूत अनिल जोठे लखन सिंह राजपूत अखिल मंदिर शृंगार समिति भट्टी प्रवीण महतो यज्ञ समिति से रामकेश पटेल विनय चौधरी आनंद चिमनियां सुशील वर्मा आदि लोगों प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया