खंभोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
गांधीनगर। खंभोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा आयोजित फटाफट ऑनलाइनकवि संमेलन का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप के वी शर्मा विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश समाचार संपादक अतिथि विशेष के रूप डॉ गुलाबचंद पटेल, महेमानश्री आर डी बाजपेई सम्पादक जनोदय न्यूज़ विज़न लखनऊ से सरस्वती उषाबेन दावडा द्वारा मंच सहयोग प्रीति परमार प्रीत द्वारा, महेमान परिचय संस्थान प्रमुख डाॅ शैलेष वाणिया 'शैल' द्वारा कुल 31 कवि मित्रों ने भाग लिया। डिजिटल प्रमाण पत्र संस्था प्रमुख के कर कमल हस वितरण कीया गया। राष्ट्रगान फोरम आर मेहता गुजरात द्वारा आभार दर्शन कवि मुस्कान गुजरात सभा सहयोग कवि मुस्कान गुजरात द्वारा वोटशोप मंच 571 से भरा हुआ था। 9.00बजे समापन किया गया।
Tags:
साहित्यक समाचार