प्रदेश में सबसे पहले इटारसी मंडी के कर्मचारियों का हुआ स्थायीकरण
इटारसी । प्रबंध संचालक-सह-आयुक्त मंडी श्री कुमार पुरुषोत्तम(आय.ए. एस.) एवं भार साधक अधिकारी टी. प्रतीक राव(आय.ए.एस.) के निर्देशन में मंडी सचिव अरविन्द परिहार ने विशेष रुचि लेकर कृषि उपज मंडी समिति इटारसी की उपविधि 1987 में 25 अप्रैल 2025 को जैसे ही मंडी सेवा संवर्ग के कर्मचारियों के स्थायीकरण का प्रावधान समाहित किया इसके तुरन्त बाद ही महज 4 दिन में ही छानबीन समिति(रामनाथ इवने म.नि. की अध्यक्षता में,एसएल चौधरी उपयंत्री,राजेन्द्र बरडे लेखापाल,मुकेश पाराशर,कंचन भुसारिया सउनि सहित सभी वर्गों की सदस्यता में) 29 अप्रैल2025 को गठित कर दी गई, तथा जैसे ही छानवीन समिति ने अपनी रिपोर्ट दिनांक 5 मई 2025 को प्रस्तुत की गई,तो मंडी सचिव ने कर्मचारियों के हित में तत्परता करते हुए चयन(स्थायीकरण) समिति की बैठक संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड भोपाल रितु चौहान की अध्यक्षता में टी.प्रतीक राव(आय.ए.एस.) एवं सदस्य-सचिव अरविन्द परिहार की उपस्थिति में में दिनांक 6 मई 2025 को की गई अनुशंसा के आधार पर 6 मई को ही मंडी समिति की बैठक आयोजित कर मंडी इटारसी के मंडी सेवा संवर्ग के पात्र कर्मचारी सर्व श्री राजेश इंगले,मिलिंद रौधे को सहायक ग्रेड-2, गोपाल राय,रविशंकर मालवीय, नरेंद्र राजपूत, सुनील भिलाला,अक्षय पंवार, विपुल यादव को सहायक ग्रेड-3 एवं मरिया लाल,नर्मदा प्रसाद,केदार सिंह,संतोष चौबे, कैलाश चावरे को भृत्य सहित 13 कर्मचारियों का वर्तमान पद पर परिवीक्षा अवधि समाप्त दिनांक या पदोन्नति दिनांक से स्थायीकरण कर दिनांक 8 मई 2025 को ही स्थायीकरण आदेश जारी कर दिए, इसप्रकार उपविधि'1987 में प्रावधान लागू होने के महज 12 दिन केअंदर कर्मचारियों का स्थायीकरण कर दिया,संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक बी बी फौजदार, अंगिरा पाण्डेय सहित मंडी कर्मचारी इटारसी इकाई के अध्यक्ष श्री गौतम रघुवंशी सहित सभी पदाधिकारियों ने बताया कि परिहार साब की तत्परता, कर्मचारी हितैषी कार्य से प्रदेश में सबसे पहले स्थायीकरण आदेश मंडी सचिव इटारसी ने जारी किए ,इसके लिए सभी कर्मचारियों ने प्रबंध संचालक, संयुक्त संचालक, भारसाधक अधिकारी एवं मंडी सचिव का कर्मचारी हितैषी सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।