भगवान शंकर की भव्य प्रतिमा का जीर्णोद्धार हुआ
इटारसी । शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा में भगवान शंकर की 16 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का जीर्णोद्धार माखन नगर बाबई के कलाकार राजेश प्रजापति सोनू प्रजापति एवं उनके सभी साथी कलाकारों द्वारा पिछले 8 दिन की मेहनत के बाद अंतिम रूप दिया गया है लगभग 1,57 एक लाख सत्तावन हजार रुपया सदस्य कार्यकारी प्रमोद पगार द्वारा खर्च किया गया है इस खर्च में लोहा, सीमेंट ,महंगा मटेरियल और कलर शामिल है। कलाकारों ने एक भी रुपया अपनी मेहनत का नहीं लिया है। हम कलाकारों के आभारी है। भगवान शंकर की प्रतिमा बहुत आकर्षक लग रही है।
Tags:
समाचार