बहराइच । शमा फाउंडेशन की ओर से आयोजित अंशिका 2 साझा संकलन पुस्तक पाठशाला बाल कहानी संग्रह पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम 13 जुलाई दिन रविवार को कार्यक्रम स्थल ए आर कॉमप्लेक्स बहराइच में सुबह 11:00 बजे से प्रारम्भ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. आनंद कुमार गोंड सांसद बहराइच द्वारा हुआ। शमा फाउंडेशन के बैनर तले अंशिका 2 पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन सांसद जी ने किया।
कार्यक्रम का सफ़ल संचालन प्रदीप बहराइची जी ने किया।
प्रदीप बहराइची को शमा फाउंडेशन डायरेक्टर शमा परवीन, मोहम्मद अल्ताफ़, सांसद आनंद गोंड जी, खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पाल जी, ममता यादव जी द्वारा उत्कृष्ट संचालक अवॉर्ड से नवाजा गया।
कई जिले से उत्कृष्ट लेखक अंशिका 2 साझा संकलन पुस्तक में शामिल सभी साहित्यकार को उत्कृष्ट साहित्य रत्न सम्मान, पाठशाला बाल कहानी संग्रह पुस्तक में शामिल सभी साहित्यकार को पाठशाला गौरव सम्मान,स्कूल से आए स्टूडेंट जो सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर बाल रत्न सम्मान से शमा फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ शमा फाउंडेशन टीम में अच्छा कार्य करने वाले सदस्यों को शमा फाउंडेशन टीम हौसला सम्मान से नवाजा जाएगा।
विद्यार्थी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,कवि सम्मेलन, मुख्य अतिथि द्वारा पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह उत्कृष्ट कवियो एवं कवयित्री द्वारा काव्यपाठ किया गया खास बात ये है ये शमा फाउंडेशन के कार्यक्रम में पहली बार लेखिका शमा परवीन की एकल एवं साझा संकलन पुस्तकें पुस्तक प्रदर्शनी में लगी।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पाल, ममता यादव,रुखसार परवीन, आदिल मंसूरी, जुबेदा खातून, रुबेदा, अर्शी हबीब, गीतागंगवार,जलज,सहित हजार लोग मौजूद हुए।