ad

हिंदी साहित्य अकादमी, दिल्ली बुराड़ी संभाग द्वारा किया गया काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन


 
हिंदी साहित्य अकादमी, दिल्ली बुराड़ी संभाग द्वारा किया गया काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन

दिल्ली । हिन्दी साहित्य अकादमी, बुराड़ी संभाग, दिल्ली के तत्वावधान में  श्री श्रीकृष्ण सेवा संस्थान, कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

संभागाध्यक्ष डॉ० उर्वी ऊदल, कोषाध्यक्ष नयन नीरज नायाब, उपाध्यक्ष राज रानी भल्ला , महामंत्री डॉ० दीपा सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों की कार्यक्रम में उपस्थिति रही ।

मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने साहित्यकार एवं समाजसेवी,  जिला संघचालक, रा० स्व० संघ, श्री देवेन्द्र जोशी जी ने मंच को सुशोभित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता की वरिष्ठ साहित्यकार रघुवर दत्त शर्मा 'राघव' जी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शायर एवं दिल्ली सरकार में उच्च अधिकारी के रूप में कार्यरत डॉ० संजय जैन जी एवं हिन्दी साहित्य अकादमी, बुराड़ी संभाग के संरक्षक, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ० नवीन जोशी 'नवल' जी की मंच पर उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम का कुशल संचालन संभागाध्यक्ष डॉ० उर्वी ऊदल द्वारा मनमोहक अंदाज में किया गया ।

मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | मंच का सम्मान संभाग के पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।

हिन्दी साहित्य अकादमी के संरक्षक स्वं० पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे जी को सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उपाध्यक्ष राज रानी भल्ला द्वारा सरस्वती वंदना की गयी उसके पश्चात आमंत्रित काव्य रथियों द्वारा काव्य पाठ किया गया |

गोष्ठी में  ललित मोहन जोशी ,ज्ञानेन्द्र प्रयागी ,मोहिनी राय ,मोनिका शर्मा, डॉ ० अशोक कुमार  ,राजकुमार अर्जुन ,मुकेश कुमार , राजकुमार प्रतापगढिया ,राजेश शुक्ला , इन्द्रेश द्विवेदी पंकज , इन्द्रजीत सिंह इन्द्र ,तरुण तरंग.अरुण कुमार 'अरुण' , राजेंद्र आर्य ,उषा शर्मा जी,आरती वर्मा जी ,राखी चौहान , हरमिंदर पाल आदि ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर गोष्ठी को उत्सव में बदल दिया । बुराड़ी के अनेक संभ्रांत व्यक्तियों की श्रोताओं के रूप में उपस्थिति रही ।

आत्मीयता एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में सभी ने कविता, गीत ,गजल ,छंद , रुबाई आदि का जी भर आनंद लिया। 

हिन्दी साहित्य अकादमी बुराड़ी संभाग के संरक्षक एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ० नवीन जोशी 'नवल'  द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post