ad

झारखंड साहित्य संस्कृति मंच की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक संपन्न


 झारखंड साहित्य संस्कृति मंच की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक संपन्न

 रांची । झारखण्ड  हिंदी साहित्य संस्कृति मंच की कार्यकारिणी की बैठक मंच के उपाध्यक्ष निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंच के संरक्षक विनय सरावगी के कार्यालय स्वास्तिक भवन में दिनांक 12-07-2025 को अपराह्न  4 बजे हुई जिसमें मंच के सचिव विनोद सिंह गहवार, कोषाध्यक्ष कृष्णा विश्वकर्मा बादल, कार्यकारिणी सदस्य सुरिंदर कौर ,'नीलम ,' उनके पति गुरु कमल सिंह, मुक्ति शाहदेव, असित कुमार, कामेश्वर सिंह ,'कामेश' की उपस्थिति रही। कार्यकारिणी की बैठक में दिनांक 03-08-2025 रविवार को 11 बजे पूर्वाह्न से वाइ. बी.एन. यूनिवर्सिटी, नामकुम के सभागार में मंच का स्थापना दिवस और तुलसी जयंती मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित  प्रस्ताव पारित किये गए:-

 नए सदस्यों से वार्षिक/आजीवन सदस्यता शुल्क लेकर उन्हें पंजीकृत करना, मंच के गैर हिन्दी भाषी सदस्य जिन्होंने हिन्दी भाषा में किताबें लिखी हैं, उन्हें धनराशि के साथ सम्मानित करना, प्रत्येक कार्यक्रम में मंच के दो पुरुष और दो महिला सदस्य-साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित करना, प्रति वर्ष 25 सितंबर को मंच के संरक्षक विनय सरावगी के साहित्यानुरागी एवं साहित्यकारों के परम हितैषी पिता के जन्म दिवस पर मंच की ओर से काव्य गोष्ठी का आयोजन करना,मंच की वार्षिक स्मारिका का प्रकाशन करवाना तथा  प्रत्येक सदस्य के लिए आई. डी.कार्ड (परिचय पत्र ) बनवाना। बैठक का समापन मंच के कोषाध्यक्ष  कृष्णा विश्वकर्मा ,'बादल ,' के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post