डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डॉ प्रज्ञा आर साहू सर्जन (ENT) ने ज्वाइनिंग दी
इटारसी। शासकीय चिकित्सालय नर्मदापुरम में नाक कान गला विशेषज्ञ (सर्जन) डॉ प्रज्ञा आर साहू ने डिस्ट्रिक्ट रूलर पोस्टिंग (डी आर पी) के तहत ज्वाइनिंग दी है। उल्लेखीय है कि डॉ प्रज्ञा साहू इटारसी के श्री रमेश के साहू एडवोकेट और इनरव्हील अध्यक्ष श्रीमति सविता आर साहू की सुपुत्री है। जो कि श्री अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर से MS ENT (Jr3) है । ज्ञात हो डॉ प्रज्ञा साहू ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल नरसिंहपुर से स्थानांतरण पर नर्मदापुरम में ज्वाइनिंग दी है।
सर्जन डॉ प्रज्ञा साहू ने कहा कि गृह जिले में स्वास्थ सेवा देना गर्व का विषय है उन्होंने कहा मेरी सेवा अवधि में अधिक से अधिक सर्जरी हो ऐसी इच्छा है। नाक कान गले के रोग से पीड़ित लाभ उठाए सरकारी हॉस्पिटल नर्मदापुरम आए।
Tags:
समाचार