विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत बच्चों की स्वास्थ्य जांच एवं हीमोग्लोबिन टेस्ट शिविर आयोजित
इटारसी । दस्तक अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 12, केंद्र क्रमांक 24 में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जांच एवं हीमोग्लोबिन टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं उनके हीमोग्लोबिन की जांच कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर राखी मौर्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा गौर, सीमा, सोनिया, सहायिका उषा रैकवार, आशा कार्यकर्ता विनम्र लोवंशी, एएनएम दीपिका एवं श्रुति की विशेष उपस्थिति रही।
इस जागरूकता कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने भी अपनी सहभागिता निभाते हुए माताओं को स्तनपान के महत्व की जानकारी दी एवं बच्चों के समग्र पोषण पर चर्चा की।
कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करना एवं बच्चों की सेहत की प्राथमिक जांच के माध्यम से उनके संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करना रहा।