भारतीय किसान संघ नें किया गुर्रा सबस्टेशन का घेराव, दो दिन का दिया अल्टीमेटम
इटारसी । भारतीय किसान संघ इटारसी द्वारा गुर्रा सबस्टेशन में धरना प्रदर्शन करके उपमहाप्रबंधक श्री पांडे जी को ज्ञापन सोंपा, भारतीय किसान संघ के जिला सहमंत्री रजत दुबे नें बताया कि वर्तमान में बिजली संकट व्याप्त है, सिंचाई हेतु 10 घंटे में से 3-4 घंटे बिजली आपूर्ति हो पा रही है, किसान आक्रोशित है आक्रोशित किसानों नें आज गुर्रा सबस्टेशन का घेराव करके समस्याओं पर अधिकारी से चर्चा करके निराकरण की मांग की है ज्ञात रहे कि बिजली संकट से इटारसी क्षेत्र के 30 गांव के किसान परेशान है, खेतों में दरारें आ गयी है, धान की फसल सूखनें की कगार पर है, बिजली विभाग के 10 घंटे बिजली देने के दावे की पोल खुल गयी है, विभाग बमुश्किल 3-4 घंटे बिजली आपूर्ति कर पा रहा है, किसानों के अनुसार बिजली फाल्ट होती है तो कई घंटे तक नहीं आ पाती है, सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलनें से धान की फसल खराब हो जाएगी और किसानों को आर्थिक रूप से लाखों रूपयों का फटका लगेगा । जले हुए ट्रांसफार्मर महीनें भर से नहीं बदल पाए है तथा बिजली मेंटनेंस के नाम पर कई घंटों की कटौती चल रही है जिससे किसानों की सिंचाई न के बराबर हो रही है ।
इससे आक्रोशित किसानों नें आज सबस्टेशन घेरा एवं 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि 2 दिन में समस्याओं में सुधार नहीं हुआ तो भारतीय किसान संघ बड़ा आंदोलन करेगा ।
*ये गांव है प्रभावित*
क्षेत्र के रूपापुर,गजपुर,गुर्रा,रामपुर,दमदम, सनखेड़ा, सोमलबाड़ा, कांदई,लोहारिया, बिछुआ, सोनतलाई, मरोड़ा, चिल्लई,घोघरी, नांदनेर,घाटली,चांदौन,पथरोटा,भट्टी,नयागांव एवं अन्य गांवों के किसानों को बिजली नहीं मिलनें से धान के सूखनें की चिंता सता रही है ।
*ये रहे उपस्थित*
आंदोलन में जिला सहमंत्री रजत दुबे, तहसील अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी,मोरसिंह राजपूत, श्रीराम दुबे, राजेश साध, ओपी महालहा, कमल गालर,सरदार यादव, राजू तोमर,रामस्वरूप चौरे, राजकुमार चौधरी, परेश चौधरी, सुरेन्द्र चौरे,गोपीराम चौरे, गोबिंदराम चौरे,अविनेश चौधरी, राजेश दुबे, मुकेश चौरे, लक्ष्मण यादव, मानकलाल यादव, ललित पटैल, भोलाराम चौरे,दीपक पटैल, आदि किसान उपस्थित रहे ।