दिल्ली के भारत मंडपम में हुए सम्मानित
इटारसी। फेडरेशन आफ वल्र्ड सिंधी एसोसिएशन द्वारा रविवार को दिल्ली के भारत मंडपम के सभागृह में सिंधी सनातनी संस्कृति को आगे बढ़ाने और सिंधी भाषा को जीवित रखने के लिए लगातार कार्य कर रही झूलण सेवा समिति के संरक्षक राहुल चेलानी, गोपाल सिद्धवानी और महेश वलेचानी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, शदाणी दरबार रायपुर के संत उदय लालजी, भारतीय सिंधु सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा लद्दाराम नागवानी, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे, न्यूज १८ के एंकर किशोर अजवानी, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, इंटरनेशन सिंधू फाउंडेशन के चेयरपर्सन राम जावरानी सहित दिल्ली सरकार के अनेक मंत्री और सिंधी समाज की कई प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद थी।
Tags:
समाचार