2 जनवरी को इटारसी में भव्य हिंदू सम्मेलन : महा रुद्राभिषेक, शोभा यात्रा और पूजित रुद्राक्ष वितरण मुख्य आकर्षण
आचार्य पंडित सोमेश परसाई करेंगे अनुष्ठान, महा आरती भी होगी
इटारसी।शहर में 2 जनवरी को सर्व हिंदू समाज द्वारा भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक मनीष ठाकुर ने बताया कि आयोजन धार्मिक ऊर्जा और आध्यात्मिक उत्साह के साथ किया जाएगा। शोभा यात्रा 11 बजे से प्रारम्भ होगी । सम्मेलन के अंतर्गत सुबह 11:00 बजे दुर्गा मंदिर, वल्लभ भाई पटेल चौराहा, न्यास कॉलोनी से कलश एवं शोभा यात्रा प्रारंभ होगी।
यात्रा में महिलाएं कलश धारण कर शामिल होंगी । ढोल-नगाड़े, भगवा ध्वज, भजन-कीर्तन और जयघोष के साथ शोभा यात्रा निकलेगी। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए वृंदावन गार्डन पहुंचेगी।
1 बजे संगीतमय महा रुद्राभिषेक
दोपहर 1:00 बजे नर्मदा अंचल के प्रसिद्ध आचार्य पंडित सोमेश परसाई द्वारा संगीतमय महा रुद्राभिषेक अनुष्ठान कराया जाएगा। अनुष्ठान स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार, शिव स्तुति और भजनों का आयोजन होगा।
पूजित रुद्राक्ष वितरण प्रमुख आकर्षण
अनुष्ठान उपरांत श्रद्धालुओं को अनुष्ठान में पूजित पवित्र रुद्राक्ष प्रदान किए जाएंगे।
आयोजकों ने बताया कि रुद्राभिषेक में सम्मिलित होना एवं रुद्राक्ष प्राप्त करना दिव्य अवसर होगा।
शहर व आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
महा आरती का भी आयोजन
रुद्राभिषेक के बाद महा आरती एवं भक्ति संध्या होगी।दीप प्रज्ज्वलन के साथ आध्यात्मिक वातावरण और भक्ति रस की अनुभूति होगी।
कार्यक्रम क्रम
• 11:00 बजे — कलश एवं शोभा यात्रा प्रारंभ
• 01:00 बजे — संगीतमय महा रुद्राभिषेक
• तत्पश्चात — पूजित रुद्राक्ष वितरण एवं महा आरती
हिंदू समाज की ओर से सादर आमंत्रण
आयोजकों ने कहा—"सभी धर्मप्रेमी भाई-बहनों से निवेदन है कि सपरिवार पधारें और आयोजन का लाभ प्राप्त करें।"
.jpg)
