ad

सनाढ्य ब्राह्मण सभा के 29 वें स्थापना दिवस पर 33 बच्चे सम्मानित हुए


 

सनाढ्य ब्राह्मण सभा के 29 वें स्थापना दिवस पर 33 बच्चे सम्मानित हुए

इटारसी । सनाढय ब्राह्मण सभा के 29 वें स्थापना दिवस पर सांई कृपा मैरिज गार्डन के सभागार में प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

  कार्यक्रम में सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी गोविंद प्रसाद दीक्षित ,जेपी शर्मा ,राजकुमार दुबे, दिनेश दुबे, संगीता शर्मा , मुकेश पाराशर  मंच पर विराजमान हुए।

सरस्वती वंदना रश्मि मिश्रा अस्मिता मिश्रा विजयलक्ष्मी मिश्रा नेहा बुधौलिया प्रस्तुत दी।

 सरस्वती कार्यक्रम आरंभ हुआ ।

स्वागत उद्बोधन सचिव घनश्याम शर्मा ने दिया।

 सनाढ्य ब्राह्मण सभा के क्रियाकलापों कीजानकारी सुनील मिश्रा ने दी। कोषाध्यक्ष शिवनारायण बुधोलिया ने सभा के आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

गुरु वंदना गीत की प्रस्तुति कृष्ण कुमार शर्मा ने दी।

इसके उपरांत महिला सभा  के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत बांसुरी वादन की मधुर प्रस्तुतिय अदिश्री‌ शर्मा ने , प्रज्ञा राजोरिया नृत्य ,मंगल ढिमोले गीत ,आराध्या मिश्रा नृत्य ,आशू मिश्रा गीत ,प्रतिष्ठा शर्मा नृत्य ,ओम मिश्रा नृत्य ,रौनक मिश्रा गीत ,अन्वी मिश्रा नृत्य ,सोमनाथ शर्मा कविता ,ज्योति शर्मा गीत ,आकृति शर्मा नृत्य ,अमन शर्मा नृत्य ,विजयलक्ष्मी गीत ,उर्मिला शर्मा की शानदार प्रस्तुतियों से हाल गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले 80% अंकों से उत्तीर्ण करने वाले 33 बच्चों को सम्मानित किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली बच्चियों एवं महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार दुबे ने किया एवं आभार प्रदर्शन के के शर्मा ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील मिश्रा,मुकेश मिश्रा, कार्तिक बुधौलिया शोभना शर्मा, रश्मि मिश्रा ,कल्पना पाराशर ,नेहा बुधौलिया का सराहनीय योगदान रहा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post