श्री राम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था अयोध्या धाम के तत्वाधान में नव वर्ष में काव्य संध्या का आयोजन
नया वर्ष लाया नया संदेशा: कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि अशोक गोयल "चक्रवर्ती"
पिलखुवा। अयोध्याध,श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था अयोध्याधाम अम्बेडकरनगर इकाई द्वारा नये वर्ष के उपलक्ष्य पर विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया।मंच को सुशोभित किया देश के जाने माने वरिष्ठ कवि अशोक गोयल "चक्रवर्ती " व विशिष्ठ अतिथि रूप में राष्ट्रीय प्रभारी कवयित्री बीना गोयल ने। कार्यक्रम में देश के एक से बढ़कर एक कवि, गीतकार गज़लकार एवं शायरों ने अपने अदभुत अंदाज में रचनाएं पढ़कर मंच को शोभायमान किया और सम्पूर्ण समाज एवं जनमानस को एकता ,सद्भाव एवं प्रेम से मिलजुलकर एकसाथ रहकर नये आयाम गढ़ने तथा नये वर्ष में नयी कीर्ति स्थापित करने की प्रेरणा दी। इस भव्य कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल "चक्रवर्ती" ने की और संचालन कवि रामवृक्ष बहादुरपुरी का रहा। कवि सम्मेलन की शुरुआत वरिष्ठ गीतकार सुनीलानन्द के वीणावादिनी मां सरस्वती के सुंदर वंदना से हुई फिर एक के बाद एक रचनाकारों ने अपनी अपनी रचना पढ़ी। भाग लेने वाले साहित्यकार इस प्रकार हैं डा. अम्बे कुमारी बोधगया बिहार ,सुनीलानन्द राजस्थान, डा.ऋचा शर्मा श्रेष्ठा हरियाणा,डा. पी.सी. कौंडल हिमाचल प्रदेश, कवयित्री सपना अग्रवाल, कवयित्री सुनीता छाबड़ा गाजियाबाद, कवयित्री वीना गोयल, कवि तुलाराम निर्वाण ,हास्य एवं व्यंग्य कवि ओम् प्रकाश कुंतल राजस्थान आदि। अंततः कार्यक्रमाध्यक्ष एवं संचालक द्वारा सभी साहित्यकारो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
.jpg)
