ad

गुजरात के भरूच में झूलेलाल चालीहा महोत्सव में इटारसी के 41 श्रद्धालुओं का दल पहुंचा



गुजरात के भरूच में झूलेलाल चालीहा महोत्सव में इटारसी के 41 श्रद्धालुओं का दल पहुंचा

इटारसी। गुजरात के भरूच में स्थित साईं आसनलाल सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित झूलेलाल चालीहा महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

भगवान श्री झूलेलाल के 26वें वंशज, ठकुर साईं मनीषलाल महाराज के सानिध्य में आयोजित चालीहा महोत्सव के आध्यात्मिक अनुष्ठान के समापन अवसर पर इटारसी के झूलण सेवा समिति के नेतृत्व में सिंधी समाज के 41 श्रद्धालुओं का दल भरूच पहुंचा।

दल में ये रहे शामिल

इस यात्रा दल का नेतृत्व झूलण सेवा समिति के अध्यक्ष वासुदेव खुरानी ने किया। दल में मुख्य रूप से महेश नंदवानी, गोपाल सिद्धवानी, महेश वलेचानी, मनोज रामचंदानी, महेश मनवानी, विशाल गंगलानी, नंदलाल चेलानी, इंदर शिवदासानी, पप्पू मालवीय और महिला मंडल की अनेक सदस्याएं शामिल थीं।

वापसी पर सभी भक्तों का समाज जनों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।

बहराणा साहब का निर्माण, भजनों ने मोहा मन

समापन समारोह के दौरान इटारसी के दल ने विधि-विधान से बहराणा साहब कानिर्माण कर अक्खा डाला और सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर झूलण सेवा समिति के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे देश-विदेश से आए श्रद्धालु भावविभोर हो गए। समिति के सदस्यों ने वहां उपस्थित संत-महात्माओं का दर्शन कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का किया भ्रमण

अपनी इस धार्मिक यात्रा के दौरान श्रद्धालु दल ने गुजरात के केवडिया स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी भ्रमण किया। दल में शामिल महिला एवं पुरुष भक्तों ने यहां भारत की एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post