हज़रत मौला अली का जन्मोत्सव कार्यक्रम एक मिसाल बनकर सामने आया , उमड़ा जन सैलाब
अंजुमन स्कूल में क़व्वाली के कार्यक्रम का सफल समापन
इटारसी । विगत दिवस हजरत मौला अली के जन्म उत्सव के अवसर पर स्थानीय अंजुमन स्कूल में लंगर एवं कव्वाली का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया आयोजक समाजसेवी आरिफ खान चिश्ती ने बताया“हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में आयोजित किया गया क़व्वाली कार्यक्रम, जिसमें दोनों समुदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कव्वाल ने भी देश प्रेम कौमी एकता की कव्वालियों से क्षमा बांध दिया, इस आयोजन में मुख्यअथिति के रूप में सर्व धर्म सद्भावना समिति के संरक्षक बशारत खान, अयूब खान सदर अंजुमन कमेटी इटारसी, फ़िरोज़ खान चिश्ती, पंडित अंकित दुबे ब्राम्हण समाज संभागीय अध्य्क्ष, गजानंद तिवारी गज्जू भाई, नज़फ अली, गुलाम अली, आरिफ खान मददगार आर्मी का सम्मान किया सम्मान किया गया और एकता का संदेश पूरे समाज में फैलाया गया। यह कार्यक्रम एक मिसाल बनकर सामने आया, जिसमें भाईचारे और आपसी सहयोग की भावना झलकती है।
.jpg)
