श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन में शिवम् मेहरा बने नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष
नर्मदापुरम । श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव द्वारा संगठन विस्तार के अंतर्गत इटारसी के युवा नेता शिवम् मेहरा को नर्मदापुरम जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति के उपरांत नव नियुक्त जिलाध्यक्ष शिवम् मेहरा ने नर्मदापुरम सांसद माननीय श्री दर्शन सिंह चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने सांसद महोदय को फाउंडेशन की कार्यशैली एवं सामाजिक गतिविधियों से अवगत कराया। सांसद जी ने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
साथ ही आगामी जिला कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने हेतु सांसद महोदय को औपचारिक रूप से आमंत्रण दिया गया।
फाउंडेशन द्वारा जिले में सामाजिक, शैक्षणिक एवं जनहित के कार्यों को और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है।
.jpg)
