भारतीय किसान संघ की बैठक मे विभिन्न विभागों की समस्याओ को दूर करने के मुद्दे पर चर्चा हुई
सिवनी मालवा । भारतीय किसान संघ सिवनी मालवा कि मासिक बैठक कृषि उपज मंडी बानापुरा के कृषक विश्राम गृह में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न विभागों जैसे - बिजली विभाग,नहर विभाग, मंडी,खाद, पंचायत विभाग,वन विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग,बैंक आदि कि समस्याओं को दूर करने के विषय में चर्चा की गई
- शीतलहर को देखते हुए किसानों को सिंचाई के लिए दिन में 10 घंटे रेगुलर बिजली प्रदान कि जाये।
- कृषि फिटरो पर बहुत से ट्रांसफार्मर ओवर लोड हो रहे हैं वहां अतिरिक्त भार वाले ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएं।
- आगामी ग्रीष्मकालीन मूंग की के लिए नहर विभाग पूर्व में ही तैयारी करें जिससे कि टेल क्षेत्र में सिंचाई का पानी आसानी से पहुंचा जा सके।
- नहरों पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है जिसका नहर विभाग का ध्यान नहीं है अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए।
- कृषि उपज मंडी बानापुरा एवं शिवपुर में एक-एक तौल कांटे लगाए जाएं।
- भगवान बलराम जी प्रतिमा मंडी में स्थापित की जाएं।
- आगामी ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए डीएपी उपलब्ध कराया जावे।
- ई टोकन सिस्टम ठीक से नहीं चल रही है जिससे किसानों को टोकन बुक करने में परेशानी आ रही है उसमें सुधार किए जाए।
- रवि फसल के कटाई से पूर्व सभी ग्राम पंचायत के मिनी वॉटर टैंकरो का सुधार किया जाए जिन टैंकरो पर इंजन नहीं है उन पर इंजन लगाया जाए।
- तहसील सिवनी मालवा के सभी ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देशित किया जाए कि अपने-अपने गांव के आवारा पशुओं को गौशाला भेजा जाए।
- ग्राम पंचायत खरार बावड़ियां बराखड कलां में जंगली सुअरों एवं बंदरों द्वारा फसलों को चौपट किया जा रहा है जिन्हें पड़कर जंगलों में छोड़ा जाए।
- वृहताकार सहकारी बैंक से प्रत्येक खातेदार को चेक बुक दी जावे एवं हर लेनदेन की पासबुक में प्रविष्टि तुरंत की जावे।
बैठक मुख्य रूप से शंकर सिंह पटेल,गुलाब सिंह लौवंशी, सोनू भदौरिया, राधा कृष्ण मालवीय,अलताप लौवंशी, संतोष लौवंशी, नितेश भारद्वाज,राजनारयण शर्मा, सुनील लौवंशी, ओमप्रकाश रधुवंशी,रामसजीवन यादव उपस्थित रहे।
.jpg)
