महाशिवरात्रि पर सिंधी समाज द्वारा देर रात्रि तक श्रद्धालुओं को वितरित की प्रसादी, युवा पीढी ने किया परम्परा का 68 वर्ष में निर्वाहन
खंडवा।
महाशिवरात्रि पर्व पर प्राचीन आम्रकुंज रामेश्वर स्थित शिव मंदिरों में हजारों की तादाद में श्रद्धालुजन दर्शनार्थ पहुंचे, इन श्रद्धालुओं को सिंधी समाज के सहयोग से फरियाली प्रसादी का वितरण किया गया। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि खंडवा सिंधी समाज की युवा पढी ने समाज की 68 वर्षो प्राचीन परम्परा का निर्वाहन करते हुए आम्र कुंज स्थित मंदिरों में शुक्रवार महाशिवरात्रि पर्व के दौरान बड़ी संख्या में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रात: 8 से रात्रि 8 बजे तक फरियाली प्रसादी का वितरण किया गया। इस कार्य में समाज के समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुभक्तों के साथ आयोजन समिति के आकाश लालवानी, डॉ. मुरली कोडवानी, प्रेमी भाई हीरानी, भोलू माखीजा, निर्मल मंगवानी, श्याम आसवानी, प्रकाश चंचलानी, लक्ष्मण बिनवानी, दीलिप होतवानी, नीलम अशोक आर्य आदि का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
.jpg)
