प्रणेता साहित्य न्यास की काव्य गोष्ठी सम्पन्न
जबलपुर।
प्रणेता साहित्य न्यास के तत्वावधान में दिनांक 13/3/24 को शाम 5बजे गूगल मीट पर संस्थापक अध्यक्ष श्री एस जी एस सिसोदिया के मार्गदर्शन में प्रणेता साहित्य न्यास की संरक्षक और वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीया पुष्पा शर्मा कुसुम के उत्कृष्ट संयोजन और संचालन में सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के आरंभ में वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार स्वर्गीय श्री राजकुमार सुमित्र जी के ब्रह्मलीन हो जाने पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन रखा गया। श्री एस जी एस सिसोदिया जी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसे साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति कहा। प्रणेता साहित्य न्यास की उपाध्यक्ष और डॉ.राजकुमार सुमित्र जी की पुत्री भावना शुक्ल जी ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए उनकी साहित्यिक उपलब्धियों और साहित्य के प्रति उनके समर्पण पर अपने विचार रखे।
तत्पश्चात डॉ छाया शर्मा जी ने मधुर सरस्वती वंदना से गोष्ठी का शुभारंभ किया। गोष्ठी में सिसोदिया जी सहित रेणु मिश्रा, तरुणा पुंडीर, सरिता गुप्ता, स्वीटी सिंघल, परिणीता सिन्हा, गीता रस्तोगी, राधा गोयल, उमंग सरीन, डॉ बबिता गर्ग, विकास जैन, डॉ छाया शर्मा, शकुंतला मित्तल, ऋतु पांडेय, अंजू निगम, डॉ कल्पना पांडेय नवग्रह,राजेशवरी जोशी, लाडो कटारिया, डॉ कृष्णा आर्या, चंचल वशिष्ठ, रश्मि शर्मा इंदु, पुष्पा शर्मा कुसुम सहित नन्ही पीहू ने कविता पाठ कर नवरस के रंगों से मंच की सफलता को शीर्ष पर पहुंचाया। पुष्पा शर्मा कुसुम जी का संचालन बहुत सराहनीय रहा।
अंत में प्रणेता साहित्य न्यास की महासचिव शकुंतला मित्तल ने सबका आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी के समापन की घोषणा की।
श्रद्धेय श्री राजकुमार सुमित्र जी को शत शत नमन
ReplyDelete